नई दिल्ली। कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन FDA और SDA के 844 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ‘फर्स्ट डिवीजन असिस्टेंट’ एफडीए और ‘सेकंड डिवीजन असिस्टेंट’ एसडीए के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। जिसमें FDA के 269 पद और SDA के 575 पदों पर भर्ती होनी है।
पढ़ें-टीचर्स के 196 पदों पर भर्ती, 45 हजार होगी सैलरी.. जल्द करें आवेदन
चयनित उम्मीदवारों को कर्नाटक की विभिन्न अदालतों में नियुक्त किया जाएगा। अभी कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है और ऑनलाइन आवेदन फॉर्स जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2019 है और फीस भरने के अंतिम तिथि 13 मार्च 2019 है।
पढ़ें-IB करेगा कई पदों पर भर्ती, जल्द करे आवेदन
आवेदन के लिए जनरल उम्मीदवारों को 600 रुपये, ओबीसी के लिए उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये फीस और एक्स सर्विसमैन के लिए 50 रुपये फीस है। एसी/एसटी/ उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है। एफडीए पदों के लिए 27650 से 52650 रुपये दिए जाएंगे और SDA पदों के लिए 21400 से 42000 रुपये दिए जाएंगे। आवेदन की विस्तृत जानकारी आफको कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट kpsc.kar.nic.in पर देख सकते हैं।