भोपाल। MPSPPC भर्ती 2020 M. P. राज्य नीति और योजना आयोग ने अपनी परियोजना निगरानी इकाई (PMU) के तहत अपने विभिन्न विभागों में कंसल्टेंट पदों पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 16 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ें- सरकारी नौकरी: सिविल जज के 221 पदों पर निकली भर्ती, लेकिन नहीं भूले ये अंतिम त…
पद-
प्रिंसिपल कंसल्टेंट – 1 पद
सीनियर कंसल्टेंट – 10 पद
कंसल्टेंट – 20 पद
पढ़ें- सरकारी नौकरी: ISRO में निकली भर्ती, 10वीं पास युवा भी कर सकते हैं आ…
शैक्षणिक योग्यता:
प्रिंसिपल कंसल्टेंट – इंजीनियरिंग / पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन / पब्लिक पॉलिसी / इकोनॉमिक्स / स्टैटिस्टिक्स / फाइनेंक / डाटा एनलिसिस / आईटी / जीआईएस / मैनेजमेंट / एग्रीकल्चर में ग्रेजुएट.
सीनियर कंसल्टेंट – इंजीनियरिंग / लोक प्रशासन / सार्वजनिक नीति / अर्थशास्त्र सांख्यिकी / वित्त डेटा विश्लेषण / lT / GIS / प्रबंधन / कृषि पर्यावरण / वानिकी / ग्रामीण विकास / सामाजिक कार्य में स्नातक.
कंसल्टेंट – इंजीनियरिंग / सार्वजनिक प्रशासन / सार्वजनिक नीति / अर्थशास्त्र / सांख्यिकी / वित्त / डाटा विश्लेषण / एलटी / जीआईएस / प्रबंधन / कृषि / पर्यावरण में स्नातक.
पढ़ें- रंग ला रही एक छोटी सी कोशिश, लॉकडाउन में घर बैठे आप भी कर सकते हैं
आयु सीमा:
प्रिंसिपल कंसल्टेंट – 55 वर्ष
सीनियर कंसल्टेंट – 45 वर्ष
कंसल्टेंट – 40 वर्ष
पढ़ें- मार्च और अप्रैल महीने की फीस नहीं वसूल सकेंगे निजी स्कूल, कलेक्टर न…
MPSPPC भर्ती 2020 पारिश्रमिक:
प्रिंसिपल कंसल्टेंट – 24 लाख रुपया (वार्षिक सीटीसी)
सीनियर कंसल्टेंट – 18 लाख रुपया (वार्षिक सीटीसी)
कंसल्टेंट – 12 लाख रुपया (वार्षिक सीटीसी)
पद संबंधित ज्यादा जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इसके साथ ही इस पर क्लिक कर जानकारी ले सकते हैं।