नई दिल्लीः सोशल मीडिया अब आदमी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। लोग सुबह उठने से लेकर बिस्तर में सोते तक सोशल मीडिया से जुड़े रहते हैं। लेकिन इन दिनों इन प्लेटफार्म का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। लोग फर्जी मैसेज वायरल करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में इन दिनों एक मैसेज जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 31 जनवरी, 2021 तक देशभर में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। लेकिन भारत सरकार की संस्था पीआईबी ने इन दावों को खारिज कर दिया है।
इस वायरल आदेश कॉपी की पीआईबी ने जांच की है, जिसके बाद यह पाया है कि यह दावे फर्जी हैं। सरकार ने ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया है।
पीआईबी फैक्ट चैक दावे को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है कि यह दावा फर्जी है, सरकार ने ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया है।
Claim: A document is being shared on social media with a claim that the government has ordered a complete #Lockdown in the country till January 31, 2021, to contain #Coronavirus.#PIBFactCheck: This claim is #Fake. No such announcement has been made by the Government of India pic.twitter.com/7m6fAmshbD
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 29, 2021
सरकार ने नौ नवगठित जिलों को खत्म करने का फैसला…
30 mins ago