शासन ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि बढ़ाई , अब 24 जून को खुलेंगे स्कूल | Government extended the summer holiday period School will open on June 24

शासन ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि बढ़ाई , अब 24 जून को खुलेंगे स्कूल

शासन ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि बढ़ाई , अब 24 जून को खुलेंगे स्कूल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: June 13, 2019 1:07 pm IST

रायपुर। मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ शासन ने स्कूलों की ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि बढ़ा दी है। ये अवधि 15 जून से बढ़ाकर 23 जून कर दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। प्रदेश में जारी भीषण गर्मी के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में संशोधन किया है। गर्मी को देखते हुए विधायक विकास उपाध्याय ने स्कूल शिक्षा मंत्री से मिलकर स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी

ये भी पढ़ें- 4 करोड़ की शराब पर चला बुलडोजर.. देखिए वीडियो

मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी भीषण गर्मी के चलते विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को एक हफ्ते बढ़ाने पर विचार चल रहा था । निर्धारित तिथि के मुताबिक 17 जून से प्रदेश में नया शिक्षण सत्र शुरू होना था, लेकिन इसे बढ़ाकर 24 जून कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग से आदेश जारी हो गया है, इसके पहले स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने इस बात के संकेत दिए थे कि ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने का प्रस्ताव विचाराधीन है।

ये भी पढ़ें- जनसंपर्क मंत्री ने कहा- कम्प्यूटर बाबा को नहीं है हेलीकॉप्टर की आवश…

बता दें कि मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है। वहां अब 17 जून के बजाय 27 जून से सरकारी और निजी विद्यालय खुलेंगे। छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलने की 24 जून की नई तिथि घोषित की गई है।

 

 
Flowers