नई दिल्ली। उत्तराखंड सरकार ने आज एससी-एसटी कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण देने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। त्रिवेंद्र सरकार ने हड़ताल पर गए जनरल ओबीसी संगठन के पक्ष सुनने के बाद प्रमोशन में आरक्षण नहीं दिए जाने का ऐलान किया। कहा कि जल्द ही आदेश जारी कर दिया जाएगा।
Read More News: कोरोना वायरस: अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने किया #SafeHandsChallenge…
उल्लेखनीय है कि जनरल ओबीसी संगठन कर्मचारी प्रमोशन पर लगी रोक को हटाने की मांग को लेकर पिछले दो हफ्ते से ज्यादा समय से हड़ताल पर थे। वहीं आज मुख्य सचिव और कर्मचारी नेताओं के बीच हड़ताल को खत्म करने को लेकर चर्चा हुई। जिसके बाद उनकी मांगों को मान लिया।
Read More News: पूर्व मंत्री और कट्टर सिंधिया समर्थक इमरती देवी के बंगले में लगी आग…
बता दें कि राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर बुधवार से उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन की बेमियादी हड़ताल में शामिल होने की चेतावनी दी थी। वहीं आज हुए बैठक में भाजपा सरकार ने जनरल ओबीसी संगठन के पक्ष में हड़ताल पर गए कर्मचारियों की सभी मांगें मान ली है।
Read More News: मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर लगी रोक, केवल पुजारी कर सकेंगे पूजा
इससे पहले मंगलवार को हड़ताल कर रहे सैकड़ों कर्मचारियों ने सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए भारी विरोध प्रदर्शन किया था। बता दें कि सरकार ने कोरोना वायरस के चलते किसी तरह के विरोध, प्रदर्शन और हड़ताल नहीं करने की सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं भीड़ जुटने पर कार्रवाई की चेतावनी भी जारी किए हैं।
Read More News: शिवराज ने कहा, ‘फिर चेतावनी दे रहा हूं अधिकारियों को बहुत महंगा पड़ेगा’, शर्मा बोले ‘यहां विधायकों को कुचल देंगे इसलिए वो नहीं आ रहे’
Follow us on your favorite platform: