स्टीकर लगे फलों के विक्रय पर सरकार ने लगाई रोक! नियमों का उल्लंघन किए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई | Government Ban to Sale fruit with sticker

स्टीकर लगे फलों के विक्रय पर सरकार ने लगाई रोक! नियमों का उल्लंघन किए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

स्टीकर लगे फलों के विक्रय पर सरकार ने लगाई रोक! नियमों का उल्लंघन किए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: October 17, 2019 10:05 am IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। बीते दिनों विभाग ने त्योहार से पहले कई संस्थानों में दबिश देकर भारी मात्रा में मिलावटी सामान बरामद किया है। इसी बीच खाद्य विभाग ने प्रदेश के फल विक्रेताओं से अपील करते हुए कहा है कि स्टीकर लगे फलों का वितरण न करें। साथ ही आम जनता से भी स्टीकर लगे हुए फल नहीं खरीदने की अपील की है। वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वाले फल विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर असुरक्षित खाद्य का संग्रह, वितरण और विक्रय करते पाया जाएगा तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Read More: स्वदेशी होवित्जर तोप धनुष सेना में शामिल, जीपीएस सिस्टम और गाइडेड गोले से नहीं चूकेगा लक्ष्य

नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार में बिकने वाले सेब, आम, संतरा, अमरूद, केला, सीताफल, नाशपाती आदि फलों में स्टीकर चिपके होते हैं। अधिकांश व्यापारी फल के ऊपर स्टीकर का इस्तेमाल प्रीमियम दिखाने या कई बार फलों के खराब हिस्सों की खामियां छुपाने के लिए करते हैं। फलों पर जो स्टीकर चिपके होते है उन पर व्यापारी की ब्राण्ड के नाम, ओके टेस्टेड, बेस्ट क्वालिटी या फल का नाम लिखा होता है। फल विक्रेता फलों में स्टीकरों का इस्तेमाल उत्पाद को प्रीमियम दर्जे का दिखाने के लिए करते है।

Read More: गोवर्धन पूजा के दिन मनाया जाएगा “गौठान दिवस”, राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों को जारी किए निर्देश

फलों के ऊपर लगे स्टीकर में कैमिकल होता है और कैमिकल की वजह से फल दूषित हो जाता है। स्टीकर के गोंद में खतरनाक कैमिकल होते है, जो मानव के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य कारोबारी असुरक्षित खाद्य का संग्रह, वितरण, विक्रय नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति सड़ी-गली फलों एवं सब्जियों का विक्रय नहीं करेगा। फल एवं सब्जियों में मोम, खनिज तेल, रंगों का आलेपन भी नहीं करेगा और फलों को कार्बाइट के रूप में सामान्य रूप से ज्ञात एसीटिलिन गैस का प्रयोग करके कृत्रिम रूप से पका कर विक्रय नहीं करेगा।

Read More: ओवैसी ने की गोडसे को भारत रत्न देने की मांग, पक्ष-विपक्ष में घमासान

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/y42gyTBOHAk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers