भोपाल: मध्यप्रदेश शासन ने सोमवार को प्रदेश के पेंशनर्स को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने पेशनरों के महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग को स्वीकार कर लिया है। इस संबंध में सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार अब पेंशनर्स को 9 प्रतिशत मंहगाई का भुगतान किया जाएगा। सरकार ने यह नियम 1 जनवरी 2019 से लागू करने का आदेश दिया है।
Read More: वन विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 58 अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला
ज्ञात हो कि लंबे समय से यहां के पेंशनर्स लंबे सम से महंगाई भत्ता बढ़ाने की सरकार से मांग कर रहे थे। पेंशनर्स की मांग को देखते हुए सरकार ने सोमवार को उनकी मांग पर मुहर लगा दी है।
Read More: रायपुर मेडिकल कॉलेज भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी, इनका हुआ चयन
बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार ने बीते दिनों राज्य के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता भुगतान करने का निर्देश जारी किया था। सरकार के इस फैसले से यहां के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है।
Read More: टूक, भारत पाकिस्तान के सभी मुद्दे द्विपक्षीय, किसी देश को कष्ट करने की जरूरत नही