हैदराबाद: दलितों की आर्थिक मदद देने के लिए तेलंगाना सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल सरकार ने प्रदेश के दलित परिवारों को 10 लाख रुपए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि सरकार सीधे दलितों के खोते में पैसे ट्रांसफर करेगी। सरकार ने अलग-अलग चरण में पैसे ट्रांसफर करने का निर्णय किया है, जिसके पहले चरण के लिए 11,900 लोगों का चयन किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने 119 विधानसभा क्षेत्र के 100-100 परिवारों के लोगों को इसके लिए चुना है। बताया जा रहा इस योजना पर चर्चा के लिए एक अहम बैठक बुलाई थी। बैठक में ‘मुख्यमंत्री दलित अधिकारिता कार्यक्रम’ को लेकर लंबी चर्चा के बाद सभी पार्टी के सदस्यों ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है। सरकार के इस फैसले पर सत्ताधारी पार्टी टीआरएस ने सीएम की सराहना की है। साथ ही कहा है कि इससे दलितों का जीवन स्तर सुधरेगा।
वहीं, दूसरी ओर सीएम चंद्रशेखर राव ने आज यादाद्रि में बन रहे श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। साथ ही निर्माण कार्य में लगे लोगों को मंदिर का निर्माण जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया है।
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
3 hours ago