Covid Vaccine for 12-15 years age : खुशखबरी, देश में 12+ वालों की वैक्सीन तैयार, DGCI से इमरजेंसी इस्तेमाल की मांगी मंजूरी | Covid Vaccine for 12-15 years age : Good news, vaccine is ready for 12+ people in the country, DGCI seeks approval for emergency use

Covid Vaccine for 12-15 years age : खुशखबरी, देश में 12+ वालों की वैक्सीन तैयार, DGCI से इमरजेंसी इस्तेमाल की मांगी मंजूरी

Covid Vaccine for 12-15 years age : खुशखबरी, देश में 12+ वालों की वैक्सीन तैयार, DGCI से इमरजेंसी इस्तेमाल की मांगी मंजूरी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: July 1, 2021 5:40 am IST

Covid Vaccine for 12-15 years age

नई दिल्ली। कोरोना से जंग में कोरोना की वैक्सीन ही एक मात्र हथियार है। इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। अगर सबकुछ सही रहा तो भारत में जल्द ही 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को भी टीका लगना शुरू हो जाएगा।

पढ़ें- Bhilai Steel plant Latest news : वेज रिवीजन को लेकर प्रदर्शन कर रहे भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों पर लाठीचार्ज, यूनियन नेता सहित करीब 10 कर्मी घायल

वैक्सीन के तीनों चरणों का ट्रायल पूरे हो चुके हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जायडस कैडिला ने भारत के टॉप दवा नियामक ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के समक्ष आवेदन दिया है, जिसमें उसने अपनी डीएनए वैक्सीन Zycov-D के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी की मांग की है।

पढ़ें- लालू के दोनों लाल तेजस्वी, तेजप्रताप ने लगवाया ‘स्प…

जायडस कैडिला की वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण डेटा से पता चलता है कि Zycov-D टीका 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए सुरक्षित है। कंपनी ने सालाना कोरोना टीकों की 100-120 मिलियन खुराक बनाने की योजना बनाई है। 

पढ़ें- 7th pay commission, जुलाई से डीए में 3 फीसदी इजाफा …

बेंगलुरु बेस्ड फार्मास्युटिकल कंपनी जायडस कैडिला ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीसीजीआई से 12 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए अपनी डीएनए वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है। अगर डीसीजीआई से इस वैक्सीन को मंजूरी मिल जाती है तो फिर देश में जारी टीकाकरण अभियान में जल्द ही यह वैक्सीन शामिल हो सकती है।

पढ़ें- दबंगई, जनपद सदस्य ने ग्रामीण को बीच चौराहे खंभे से …

जायडस कैडिला की यह वैक्सीन 12 वर्ष की आयु और उससे ऊपर के लोगों के लिए है। कंपनी ने वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल का डेटा प्रस्तुत किया है, जिसमें 28,000 से अधिक वॉलंटियरों ने भाग लिया था। रॉयटर्स की मानें तो अंतरिम डेटा में वैक्सीन सुरक्षा और प्रभावकारिता के मानकों पर खड़ी उतरी है।

 
Flowers