नईदिल्ली। कोरोना संकट से जूझ रहे देश के लिए आज एक अच्छी खबर सामने आयी है, आज पहली बार पिछले 24 घंटों में COVID19 के 5,991 रोगी ठीक हुए है। अब देश में ठीक हो चुके रोगियों की कुल संख्या 1,35,205 हो गई है जबकि कुल सक्रिय मामले अब 1,33,632 हैं।
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने जारी की चेतावनी! CGHS के तहत चिन्हित अस्पताल इलाज करने से नही…
आज पहली बार कुल पॉजिटिव केसों में से ठीक हो चुके लोगों की संख्या ज्यादा है। भारत सरकार के अनुसार अब रिकवरी दर 48.88% है। जो कि एक राहत की खबर है। फिलहाल देश में 2,76,538 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 7,745 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: शोपियां में जारी हैं सुरक्षाबलों का ऑपरेशन क्लीन, सुगू इलाके में अब…
पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 5,991 रोगी ठीक हुए। ठीक हो चुके रोगियों की कुल संख्या 1,35,205 हो गई है जबकि कुल सक्रिय मामले अब 1,33,632 हैं। पहली बार कुल पॉजिटिव केसों में से ठीक हो चुके लोगों की संख्या ज्यादा है। अब रिकवरी दर 48.88% है: भारत सरकार
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2020
परीक्षा के दबाव को कम करने के लिए नियमित अध्ययन…
7 hours ago