अच्छी खबर: एक दिन में ठीक हुए 57 हजार से अधिक कोरोना मरीज! 72 फीसदी के करीब हुआ रिकवरी रेट | Good news: more than 57 thousand corona patients recover in a day! Recovery rate close to 72 percent

अच्छी खबर: एक दिन में ठीक हुए 57 हजार से अधिक कोरोना मरीज! 72 फीसदी के करीब हुआ रिकवरी रेट

अच्छी खबर: एक दिन में ठीक हुए 57 हजार से अधिक कोरोना मरीज! 72 फीसदी के करीब हुआ रिकवरी रेट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: August 15, 2020 1:24 pm IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित हुए देश भर में करीब 18 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 57,381 मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद ठीक होने की दर 71.61 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय के मुताबिक भारत की ‘जांच, संपर्क का पता लगाने और उपचार’ की नीति के मद्देनजर पिछले 24 घंटे में कोविड-19 की 8,68,679 जांच की गयी है।

ये भी पढ़ें: 31 अगस्त तक लागू हुआ संपूर्ण लॉकडाउन, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच इस…

कुल मिलाकर 2.85 करोड़ से ज्यादा जांच हो चुकी है, मंत्रालय के मुताबिक 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है, साथ ही, 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ठीक होने की दर 50 प्रतिशत से अधिक है। दिल्ली में ठीक होने की दर सर्वाधिक 89.87 प्रतिशत है। इसके बाद तमिलनाडु में 81.62 प्रतिशत, गुजरात में 77.53 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 74.70 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 73.25 प्रतिशत, राजस्थान में 72.84 प्रतिशत, तेलंगाना में 72.72 प्रतिशत और ओडिशा में 71.98 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें: 5 करोड़ महिलाओं को मिले एक रुपये में सैनिटरी पैड, पीएम मोदी की इस य…

मरीजों के ठीक होने और अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 18,08,936 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान में संक्रमण के 6,68,220 मामले हैं जो कुल मामलों का 26.45 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा, ‘भारत की मृत्यु दर वैश्विक औसत से नीचे है, वर्तमान में यह 1.94 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका ने हिंद महासागर में तैनात किए परमाणु बॉम्बर बी-2, न राडार क…

देश में पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना मरीजों की संख्या ने 25 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है, शुक्रवार को कोरोना (Corona) के 65 हजार 002 नए मामले सामने आए, जबकि 996 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। नए केस आने के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25 लाख 26 हजार 192 हो गई है

 
Flowers