खुशखबरी: पर्यटकों के लिए खोला गया गोवा, होटलों को काम शुरू करने की मिली अनुमति, जाने से पहलेे पढ़ें ये नियम | Good news: Goa opened to tourists, hotels get permission to start work, read these rules before going

खुशखबरी: पर्यटकों के लिए खोला गया गोवा, होटलों को काम शुरू करने की मिली अनुमति, जाने से पहलेे पढ़ें ये नियम

खुशखबरी: पर्यटकों के लिए खोला गया गोवा, होटलों को काम शुरू करने की मिली अनुमति, जाने से पहलेे पढ़ें ये नियम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: July 1, 2020 2:42 pm IST

पणजी। गोवा के पर्यटन मंत्री एम अजगांवकर ने बताया है कि गोवा को कल यानि गुरुवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा, जिसका मतलब है कि अब पर्यटकों को घूमने के लिए गोवा आने की अनुमति होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए राज्य के 250 होटलों को वापस काम शुरू करने की अनुमति भी दी गई है। इन होटलों में आने वाले पर्यटक ठहर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: राशन कार्ड से फ्री में मिलेगा गेंहू-चावल-चना, साथ में मिलेंगे अन्य …

पर्यटन मंत्री ने यह भी बताया कि पर्यटकों को गोवा में प्रवेश से पहले एक कोविड-19 (Covid-19) निगेटिव सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रस्तुत किया जाने वाला सर्टिफिकेट 48 घंटे के अंदर जारी किया हुआ होना चाहिए या फिर आवश्यक रूप से गोवा (Goa) में हुई जांच का होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: देश में बीते 24 घंटे में 18,653 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 507 ने तोड़…

 
Flowers