रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, त्यौहारी सीजन में दिल्ली से चलेंगी कई ट्रेनें.. देखिए | Good news for railway passengers

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, त्यौहारी सीजन में दिल्ली से चलेंगी कई ट्रेनें.. देखिए

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, त्यौहारी सीजन में दिल्ली से चलेंगी कई ट्रेनें.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: October 9, 2020 6:36 am IST

नई दिल्ली। त्यौहारी सीजन को देखते हुए दिल्ली से जल्द 17 जोड़ी और विशेष ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है। यह कटरा, पुणे, देहरादून, डिब्रूगढ़, भुवनेश्वर, जयपुर, अमृतसर व अन्य मार्गों पर चलेंगी। इनमें शताब्दी, दुरंतो, डबल डेकर और एसी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन शामिल हैं। 

पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: गांजा पीने के लिए सरेआम बिकने वाले पेपर रोल पर लग सकता है प्रतिबंध

रेलवे की त्योहार को देखते हुए 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 विशेष ट्रेन चलाने की योजना है। यह ट्रेन उन ट्रेन से अलग हैं। दरअसल, बुधवार को रेलवे बोर्ड ने 39 जोड़ी ट्रेन चलाने के लिए अलग-अलग रेलवे मंडलों को निर्देश जारी किया है। इसमें से 17 जोड़ी ट्रेन दिल्ली मंडल की हैं।

पढ़ें- बिलासपुर कांग्रेस भवन लाठीचार्ज केस, 4 डॉक्टर्स और पुलिस अफसरों की …