नई दिल्ली: मोदी सरकार ने बीते दिनों दीवाली के अवसर पर देश के लगभग 6 करोड़ कर्मचारियों को तोहफा देने का ऐलान किया था। अब सरकार ने कर्मचारियों को गिफ्ट देने की शुरुआत की है। ईपीएफओ ने खाताधारकों के अकाउंट में नई ब्याज दरों के हिसाब से ब्याज देना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि बीते दिनों ईपीएफओ ने ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद वित्तीय वर्ष 2018-19 में ईपीएफ की ब्याज दरें 8.55 फीसदी से 8.65 फीसदी हो गई थी।
ऐसे चेक करें बैलेंस
पीएफ खाते का बैलेंस आप एसएमएस द्वारा भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक नंबर पर एमएमएस करना होगा। आपकों अपने रजिस्टर्ड नंबर से 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिखकर भेजना होगा। इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर आपके पीएफ की पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए आपका यूएएन, पैन और आधार लिंक होना जरूरी ही।
ऐसे चेक करें ऑनलाइन बैलेंस
अपने पीएफ एकाउंट का बैलेंस आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ईपीएफओ के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाकर ई-पासबुक पर क्लिक करना होगा। जिससे एक नया पेज https://www.epfindia.gov.in खुल जाएगा। उसके बाद आपको यहां पर अपना यूएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा। एंटर करने के बाद एक नया पेज खुलेगा और मेंबर आईडी का चयन करना होगा। यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/rZNevn26a20″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
183 देशों के 33 लाख से ज्यादा लोगों ने खंगाली…
30 mins agoमप्र में साइबर ठगों की धमकी के बाद शिक्षिका ने…
48 mins ago