खुशखबरी: CBSE और फेसबुक मिलकर छात्र और शिक्षकों को सिखाएंगे डिजिटल सेफ्टी के गुर, 6 जुलाई से रजिस्ट्रेशन.. देखिए | Good news: CBSE and Facebook together will teach students and teachers the tricks of digital safety, registration from 6th July .. See

खुशखबरी: CBSE और फेसबुक मिलकर छात्र और शिक्षकों को सिखाएंगे डिजिटल सेफ्टी के गुर, 6 जुलाई से रजिस्ट्रेशन.. देखिए

खुशखबरी: CBSE और फेसबुक मिलकर छात्र और शिक्षकों को सिखाएंगे डिजिटल सेफ्टी के गुर, 6 जुलाई से रजिस्ट्रेशन.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: July 5, 2020 8:56 am IST

नईदिल्ली। CBSE ने अपने छात्रों और शिक्षकों को डिजिटल सेप्टी की ट्रेनिंग दिलाने के लिए फेसबुक के साथ समझौता किया है। ऑनलाइन क्लासेस और ई लर्निंग से छात्र में इंटरनेट का इस्तेमाल और ज्यादा बढ़ गया है। कोरोना वायरस का यह दौर ऑनलाइन छेड़छाड़, फेक न्यूज, भ्रामक सूचना और इंटरनेट के इस्तेमाल की लत में भी बढ़ोतरी की है। इसी को देखते हुए सीबीएसई ने फेसबुक के साथ करार किया है जिसमें फेसबुक टीचर और छात्रों को फ्री में डिजिटल सेफ्टी की ट्रेनिंग देगा।

ये भी पढ़ें: इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की परीक्षा पद्धति-PhD के प्रावधानों में संशोधन…

इस ट्रेनिंग का पहला चरण अगस्त से नवंबर 2020 में शुरू होगा जो कि वर्चुअल मोड ट्रेनिंग होगी। सीबीएसई और फेसबुक की इस ट्रेनिंग में भाग लेने वालों को कोर्स पूरा होने ई सर्टिफिकेट भी दोनों संस्थाओं की ओर से संयुक्त रूप से दिया जाएगा। सीबीएसई और फेसबुक का यह ट्रेनिंग प्रोग्राम तीन हफ्तों का होगा जिसमें 10000 शिक्षकों को इंटरनेट पर आने वाली चुनौतियों पर प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही 10 हजार स्टूडेंट्स को भी डिजिटल सेफ्टी के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पद के लिए निकली भर्ती, 30 जुलाई तक …

डिजिटल सेफ्टी कैटेगरी के तहत छात्रों को इंस्टाग्राम टूलकिट के बारे में ट्रेन किया जाएगा। इसके लिए रजिष्ट्रेशन प्रकिया 6 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगी। शिक्षकों को ट्रेनिंग प्रोग्रम 10 अगस्त से शुरू होगा जबकि छात्रों के लिए यह कार्यक्रम 6 अगस्त से शुरू किया जाएगा। सीबीएसई की इस पहल को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने भी प्रसंशा की है।

ये भी पढ़ें: कॉलेजों में 7 जुलाई से शुरू होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित, लखनऊ वि…

 
Flowers