नई दिल्ली। इंडियन आर्मी में शामिल होने का सुनहरा मौका है। भारतीय सेना ने सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल, सोल्जर ट्रेड्समैन, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आवेदन की तारीखॉ 2 मई 2020 से लेकर 15 जून 2020 तक। रैली की तारीख – 1 जुलाई 2020 से लेकर 14 जुलाई 2020 तक
पढ़ें- 12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए नए निर्देश…
नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें-
इन पदों पर 10वीं पास से लेकर 12वीं पास उम्मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, इन भर्तियों के लिए भारतीय सेना रैली का आयोजन करने जा रही है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है।
पढ़ें- प्रदेश में 30 जून तक नहीं खुलेंगे स्कूल, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश
आर्मी में निकलीं विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता और उम्र भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। सोल्जर जनरल ड्यूटी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है, जबकि अधिकतम उम्र 21 साल तय की गई है।
पढ़ें- 12वीं के छात्र ध्यान दें, इंदौर में बदले गए 12 परीक्षा केंद्र, 14 उ…
वहीं, सोल्जर टेक्निकल और सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना आवश्यक है। इनके लिए अधिकतम आयु 23 साल निर्धारित की गई है।
पढ़ें- कर्मचारी चयन आयोग ने जेई-स्टाफ नर्स की भर्ती का इंटरव्यू टाला.. देखिए
इसके अलावा सोल्जर ट्रेड्समैन के पदों पर 10वी-12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सेना में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।