CRPF Recruitment 2021 without exam : CRPF में बिना एग्जाम के ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, लाखों में मिलेगी सैलरी.. जल्द कीजिए मौका छूट न जाए | CRPF Recruitment 2021 without exam : Golden chance to become an officer in CRPF without exam, salary will be in lakhs

CRPF Recruitment 2021 without exam : CRPF में बिना एग्जाम के ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, लाखों में मिलेगी सैलरी.. जल्द कीजिए मौका छूट न जाए

CRPF Recruitment 2021 without exam : CRPF में बिना एग्जाम के ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, लाखों में मिलेगी सैलरी.. जल्द कीजिए मौका छूट न जाए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: June 24, 2021 1:22 am IST

CRPF Recruitment 2021 without exam 

नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस है। इसके लिए CRPF ने असिस्टेंट कमांडेंट (सिविल / इंजीनियर) के पदों पर भर्ती (CRPF Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं।

पढ़ें- सोनिया गांधी सभी महासचिवों और प्रभारियों की बैठक बुलाई, महंगाई, कोरोना, अर्थव्यवस्था पर होगी चर्चा.. सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf।gov।in पर जाकर निर्धारित फॉर्मेट में अप्लाई कर सकते हैं।

पढ़ें- शिक्षा विभाग में मुर्दों को भी ट्रेनिंग! कारनामा जान रह जाएंगे हैरान

इन पदों (CRPF Recruitment 2021) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2021 तक है।

पढ़ें- विवाहित महिला पर संबंध बनाने लिए दबाव बनाने लगा भाई का दोस्त, पति क…

सके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://crpf।gov।in/ पर क्लिक करके भी इन पदों  के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक के साथ नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 25 पदों को भरा जाएगा।

 
Flowers