नई दिल्ली। सोने के भाव में आज भी गिरावट जारी है, कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण इंडियन मार्केट में सोना सस्ता हो गया है, सोमवार को एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 2 महीने के निचले स्तर 46,970 प्रति 10 ग्राम पर है, वहीं चांदी का भाव 0.26 फीसदी बढ़कर 68,049 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। इस प्रकार भारत में सोने की कीमतें पिछले साल के हाई लेवल से लगभग 10,000 रुपये नीचे हैं।
ये भी पढ़ें: विश्व कप में तीन स्वर्ण पदक जीत कर तीरंदाज दीपिका ने बनाया कीर्तिमान, विश्व रैंकिंग में फिर बनी नंबर वन
इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने का भाव एक सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया है, सप्ताह के निचले स्तर 1,770 डॉलर पर पहुंचने के बाद हाजिर सोना 0.2 फीसदी गिरकर 1,777 डॉलर प्रति औंस हो गया था। वहीं 24 कैरेट गोल्ड के भाव की बात करें तो 28 जून 2021 को राजधानी में कीमत 50320 रुपये प्रति 10 ग्राम है, इसके अलावा चेन्नई में 48510 रुपये, मुंबई में 47170 रुपये, कोलकाता में 49230 रुपये, बैंगलोर में 48120 रुपये, हैदराबाद में 48120 रुपये, जयपुर में 50320 रुपये, लखनऊ में 50320 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
ये भी पढ़ें: पृथ्वी पर आ सकती है बड़ी मुसीबत ! तेजी से आ रहा विशाल उल्कापिंड, वैज्ञानिकों ने बताई ‘तबाही की तारीख’
माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक सोने के दाम अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं, हालांकि, अभी इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, ऐसे में निवेशक 6 महीने की अवधि और स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करें तो लाभ कमा सकते हैं। बता दें कि पिछले साल सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया था, उससे पिछले साल भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था, अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है, जिसमें शानदार रिटर्न मिलता है।
वहीं आप सोने की शुद्धता की जांच करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है, ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं, इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं, इस ऐप के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिलेगी।