Gold price today: सोना खरीदने वालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 7000 रुपये गिरे भाव, जानिए अब कितने में मिलेगा 10 ग्राम | Gold price today: Big news for those who buy gold, the price has fallen by Rs 7000, know how much you will get 10 grams now

Gold price today: सोना खरीदने वालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 7000 रुपये गिरे भाव, जानिए अब कितने में मिलेगा 10 ग्राम

Gold price today: सोना खरीदने वालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 7000 रुपये गिरे भाव, जानिए अब कितने में मिलेगा 10 ग्राम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: June 7, 2021 6:54 am IST

नई दिल्ली। सोने-चांदी की कीमतों में आज फिर गिरावट हुई है, सिर्फ ग्लोबल ही नहीं बल्कि भारतीय बाजार में भी सोने के दाम गिरे हैं, एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 48,953 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, जबकि चांदी वायदा 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 71,308 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।

सोना अपने ऑल टाइम हाई से काफी सस्ता बिक रहा है, सोना फिलहाल अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 7000 रुपये सस्ता है, अगस्त 2020 में 10 ग्राम Gold की कीमत (10 Gram Gold Price Today) 56 हजार रुपये के पार पहुंच गई थी।

read more: एचएसबीसी ने हितेंद्र दवे को भारतीय परिचालन का सीईओ नियुक्त किया

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से सोने का दाम कम हुआ है, हाजिर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,886.76 डॉलर प्रति औंस पर था। हालांकि, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड ने कीमती धातु में नुकसान को सीमित कर दिया, अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.7 फीसदी गिरकर 27.58 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.2 फीसदी बढ़कर 1,164.72 डॉलर हो गया।

read more: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूत खुला, निफ्टी 15,700 अंक पास

गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में 24 कैरेट गोल्ड का भाव अलग-अलग है, दिल्ली में 10 ग्राम सोने का रेट 51270 रुपये है, इसके अलावा चेन्नई में 50370 रुपये, मुंबई में 49320 रुपये और कोलकाता में 50720 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ ने जानकारी दी थी कि राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में भी शुक्रवार को सोना 388 रुपये गिरकर 47,917 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था, इसी तरह चांदी भी 920 रुपये की गिरावट के साथ 69,369 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 70,289 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थीं

read more: केवल इलेक्ट्रिक वाहन को अनुमति वाला देश का पहला शहर बनेगा केवड़िया

बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं, इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं, इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं, इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी।

 

 

gold rate in india
gold rate
gold rate in us
gold rate today
gold rate in pakistan
gold rate in chennai today
gold rate in hyd today
gold rate chennai
gold rate forecast
gold rate per gram
gold price
gold price today
gold price per ounce
gold price in india
gold price per gram
gold price chart
gold price in usa
gold price today in india
gold price in pakistan
gold price today in usa

 
Flowers