सोने की कीमतों में 2000 रुपए की बढ़ोतरी, लॉक डाउन के चलते बढ़े दाम, जानिए क्या है चांदी का भाव | Gold Price Increase 2000 Rs in Indian Market

सोने की कीमतों में 2000 रुपए की बढ़ोतरी, लॉक डाउन के चलते बढ़े दाम, जानिए क्या है चांदी का भाव

सोने की कीमतों में 2000 रुपए की बढ़ोतरी, लॉक डाउन के चलते बढ़े दाम, जानिए क्या है चांदी का भाव

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: April 7, 2020 1:47 pm IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। उतार चढ़ाव का असर सोने चांदी की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उतार चढ़ाव के चलते सोने की कीमतों में 2000 रुपए प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी आई है। वहीं चांदी की कीमतों में 1890 रुपए प्रति किलों की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि पिछले 6 दिनों में जहां सोने की कीमत में 1050 रुपए की तेजी आई तो सातवें दिन यानी मंगलवार को सोना 2000 रुपए उछल गया। मंगलवार को सोने की कीमत में 2000 रु की तेजी आई।

Read More: सुनील गावस्कर ने भी सहायता के लिए बढ़ाए हाथ, दान किए 59 लाख रुपये

फ्यूचर मार्केट में मंगलवार को रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ोतरी के साथ सोने की कीमत 45,724 रुपए हो गया है। यह सोने का अबतक का उच्च स्तर है। वहीं, बता चांदी की कीमतों की करें तो मंगलवार को चांदी के दाम में 1890 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिली।

Read More: सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो रहे कमल हासन, लॉकडाउन के खिलाफ मोदी को पत्र लिखने से आए निशाने पर

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर अगर आज सोने-चांदी की कीमत की बात करें तो 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 45121 रुपए प्रति 10 रहा तो वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 44940 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं चांदी की कीमत 42200 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

Read More UPSEE एग्जाम की तिथि घोषित, 9 अप्रैल तक कर सकते हैं फार्म में सुधार …देखिए

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण सोने-चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली है। लॉकडाउन की वजह से इकोनॉमी में उथल-पुथल जारी है। अर्थव्यवस्था में हाहाकार मचा है तो वहीं निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने को चुना है। वैश्विक बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है।

Read More: होम-ऑटो लोन की EMI हुई कम, इस बैंक ने भी घटाए ब्याज दर!