दो हजार रुपए सस्ता हुआ सोना, आम बजट पेश होने के बाद पिछले पांच दिनों से जारी है कीमतों में गिरावट का दौर | Gold price in fell by Rs 2044 Bullion market in 5 days latest rate of 18 carat 22 carat 23 carat and 24 carat gold here

दो हजार रुपए सस्ता हुआ सोना, आम बजट पेश होने के बाद पिछले पांच दिनों से जारी है कीमतों में गिरावट का दौर

दो हजार रुपए सस्ता हुआ सोना, आम बजट पेश होने के बाद पिछले पांच दिनों से जारी है कीमतों में गिरावट का दौर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: February 6, 2021 11:15 am IST

नई दिल्लीः आम बजट के बाद से सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सोने-चांदी की कीमतों में पिछले पांच दिनों से कमी का दौर जारी है। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो सोने के दाम में पिछले 5 दिनों में दो हजार रुपए से अधिक की गिरावट देखने को मिला है। बता दें जब से बजट में मोदी सरकार ने सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है तब से सोने की चमक फीकी पड़ने लगी है।

Read More: युवती का अपहरण के बाद 6 बार किया सौदा, जिंदा रहते नहीं मिला न्याय, खुदकुशी के बाद पुलिस ने किया खुलासा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने की कीमत 163 रुपए की गिरावट के साथ 46,738 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,901 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Read More: सभी विधायकों को खरीदना होगा Ipad, सरकार करेगी 50 हजार रुपए भुगतान, योगी सरकार ने जारी किया निर्देश

हालांकि, चांदी की कीमत 530 रुपए के लाभ के साथ 67,483 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 66,953 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर थी।विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को आरंभिक कारोबार के दौरान रुपया तीन पैसे मजबूत होकर 72.93 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Read More: दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- मोदीजी ऐसे घबराए हुए क्यों हैं….रिहाना ने ऐसा क्या पूछ लिया?

धातु 5 फरवरी जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 4 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 47237 47452 -215
Gold 995 (23 कैरेट) 47048 47262 -214
Gold 916 (22 कैरेट) 43269 43466 -197
Gold 750 (18 कैरेट) 35428 35589 -161
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27634 27759 -125
Silver 999 67423 Rs/Kg 67015 Rs/kg 408 Rs/Kg
 

 
Flowers