नई दिल्ली। धनतेरस से पहले सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखी जा रही है। MCX पर बुधवार को सोना 57 रुपये की गिरावट के साथ खुला। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 50501 रुपये था और आज यह 50444 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला। सुबह दस बजे यह 81 रुपये की गिरावट के साथ 50420 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
पढ़ें- बाल यौन उत्पीड़न के वैश्विक नेटवर्क का पर्दाफाश
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 662 रुपये टूटकर 50,338 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि भारत में सोने की कीमतों में ‘करेक्शन’ से धनतेरस से पहले इसकी त्योहारी खरीद बढ़ सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,886 डॉलर प्रति औंस पर था।
पढ़ें- MBBS और BDS में प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ाई गई…
MCX पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 50501 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। बुधवार को यह 57 रुपये की गिरावट के साथ 50444 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही इसने 50350 रुपये का न्यूनतम स्तर और 50463 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया। सुबह दस बजे यह 81 रुपये की गिरावट के साथ 50420 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। फरवरी डिलीवरी वाला सोना भी 98 रुपये की गिरावट के साथ 50479 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
पढ़ें- राजधानी रायपुर में खुलेंगे सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स, जिला प्रशासन न…
हाजिर बाजार में मजबूत मांग के बीच वायदा कारोबार में सटोरियों के ताजा सौदे करने से स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का वायदा भाव 836 रुपये बढ़कर 50,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर के लिए सोने का वायदा अनुबंध 836 रुपये यानी 1.68 प्रतिशत बढ़कर 50,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
पढ़ें- उमा भारती बोलीं- मोदी का नाम लेने से मिल जाते हैं वोट, बिहार चुनाव …
इस अनुबंध में कुल मिलाकर 10,846 लॉट के लिये सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा नए सौदे किये जाने से सोना वायदा में मजबूती का रुख रहा। वैश्विक बाजारों में न्यूयार्क में सोना 1.74 प्रतिशत बढ़कर 1,886.60 डालर प्रति औंस पर बोला गया।
Follow us on your favorite platform: