नई दिल्ली। सोने की कीमत शुक्रवार को 10 ग्राम गिरकर 48,185 रुपये पर आ गए हैं। वहीं, एक किलोग्राम चांदी के दाम गिरकर 60 हजार रुपये के नीचे आ गए है। कारोबारियों का कहना है कि अगस्त की रिकॉर्ड ऊंचाई से सोने का भाव काफी नीचे आ चुका है।
पढ़ें- वाहन चेकिंग में 17 लाख की अवैध शराब जब्त, चालक सहित तीन लोगों को पुलिस ने दबोचा
गुरुवार को एमसीएक्स पर सोना 48,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। 7 अगस्त को सोने का दाम 56,200 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। लगभग चार महीने की तेजी के बाद इसके दाम में गिरावट आई है। इसके चलते ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सोने की मांग बढ़ी है। शादी के लिए भी सोने की खरीदारी हो रही है। ग्राहकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ।
पढ़ें- अक्षय कुमार के साथ ‘बच्चन पांडे’ में नजर आएंगे अरशद..
इस साल सितंबर महीने में सोने के दाम 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। अब वहां से कीमतें गिरकर 48000 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ चुकी है। इस लिहाज से सोना बीते दो महीने में 8000 रुपये तक सस्ता हो गया है। यदि सोने के दाम और गिरते हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर सोने की बिक्री बढ़ने का अनुमान है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, मांग बढ़ रही है। कीमतों में गिरावट से खरीदारी में ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ी है। अर्थव्यवस्था भी खुल रही है, जिससे लोग सोने को दीर्घकालिक परिसंपत्ति वर्ग के रूप में देख रहे हैं।
पढ़ें- नई सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ी राजभाषा, तीज-त्यौहार…
सोने की नई कीमतें – राजधानी दिल्ली में आज 10 ग्राम सोने का भाव 43 रुपये गिरकर 48,142 रुपये पर आ गए हैं। इसके पहले गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद यह 48,185 पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने का भाव 1810 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है।
मॉयल लि. पर सीमा से अधिक उत्पादन के लिए 16.77…
6 hours ago