धनतेरस से पहले सोने-चांदी की कीमतों में भारी तेजी, जानिए आज का भाव | Gold and silver prices hike before dhanteras

धनतेरस से पहले सोने-चांदी की कीमतों में भारी तेजी, जानिए आज का भाव

धनतेरस से पहले सोने-चांदी की कीमतों में भारी तेजी, जानिए आज का भाव

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: October 23, 2019 12:57 pm IST

मुंबई। धनतेरस से पहले सोने-चांदी की कीमतों में भारी तेजी देखने को मिली है। बुधवार को सोने का भाव 38900 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया। वहीं चांदी की कीमतों में 290 रुपये का इजाफा हो गया। इससे लगता है कि त्योहारी मांग के चलते कीमतों में उछाल आया है, जो शुक्रवार तक जारी रह सकता है।

यह भी पढ़ें-15 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया जेई, ट्रांसफॉर्मर लगवाने के बदले मांग…

यह रहा सोने-चांदी का भाव

रुपये में तेजी और मजूबत वैश्विक संकेतों से बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 177 रुपये महंगा होकर 38,932 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। वहीं, औद्योगिक इकाइयों की मांग बढ़ने से चांदी भी 290 रुपये महंगी होकर 46,560 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि त्योहारी सीजन में आभूषणों की मांग बढ़ सकती है, जिससे सोने में तेजी आ सकती है। न्यूयॉर्क में सोना 1,493 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी 17.57 डॉलर प्रति औंस रही। सोना मंगलवार को 38,755 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव रहा।

यह भी पढ़ें-तीन जिलों के जिलाधीश पर 25-25 हजार का जुर्माना, हाईकोर्ट ने किया तल…

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 39,545 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 39,375 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 47,000 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 45,348 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई : 920 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई : 930 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 30,200 रुपये

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/oMi6YzhOiOE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers