गोल बाजार के व्यापारियों को सौगात, शासन ने 1 रु/वर्ग फीट की दर से दी जमीन, दुकानों का मिलेगा मालिकाना हक | Gol Bazaar merchants, government gave land at the rate of Rs 1 / sq ft, shops will get ownership

गोल बाजार के व्यापारियों को सौगात, शासन ने 1 रु/वर्ग फीट की दर से दी जमीन, दुकानों का मिलेगा मालिकाना हक

गोल बाजार के व्यापारियों को सौगात, शासन ने 1 रु/वर्ग फीट की दर से दी जमीन, दुकानों का मिलेगा मालिकाना हक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: December 4, 2020 3:30 pm IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। शहर के गोल बाजार के व्यापारियों को शासन ने सौगात दी है। शासन ने निगम को 1 रुपए प्रति वर्ग फीट की दर पर जमीन दी है।

पढ़ें-सीएम बघेल ने हर्बल उत्पाद केंद्र का किया लोकार्पण, …

अब गोल बाजार के व्यापारियों को दुकानों का मालिकाना हक दिया जाएगा। इससे करीब 15 सौ कारोबारियों को फायदा होगा। 

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में पहली बार वर्चुअल मैराथन 13 को, प्रतिभागी दौड़ते हुए फोटो या वीडियो कर सकेंगे अपलोड, 10 तक होगा रजिस्ट्रेशन

बता दें नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड मिलकर गोलबाजार का कायाकल्प करेंगे। दुकानदारों के मालिकाना हक को लेकर असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई थी, वह भी दूर हो गई, सभी को मालिकाना हक दिया जाएगा।

पढ़ें- राजधानी में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, दोपहिय…

महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में गोलबाजार के व्यापारी, दुकानदारों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिव कुमार डहरिया से मुलाकात कर उनका आभार जताया। बता दें कि गोल बाजार शहर का प्रमुख बाजार है। यहां करीब 1000 व्यापारी, दुकानदार हैं। इन्हें कलेक्टर दर से मालिकाना हक दिया जाएगा। 

 
Flowers