गोधन न्याय योजना की वेबसाइट और मोबाइल एप को मिला राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार, 'अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित | Godhan Nyaya Yojana website and mobile app received national level award

गोधन न्याय योजना की वेबसाइट और मोबाइल एप को मिला राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार, ‘अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित

गोधन न्याय योजना की वेबसाइट और मोबाइल एप को मिला राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार, 'अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: December 15, 2020 2:32 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कृषि विभाग द्वारा संचालित गोधन न्याय योजना के लिए चिप्स द्वारा विकसित वेबसाइट और मोबाइल एप को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिला है। देश की ख्याति प्राप्त आई.टी. संस्था एलेट्स टेक्नोमिडिया ने डिजिटल गवर्नेंस श्रेणी में गोधन न्याय योजना को वर्चुअल समारोह में “अवार्ड आफ एक्सीलेंस” प्रदान किया है। वर्चुअल समारोह में छत्तीसगढ़ की कृषि उत्पादन आयुक्त एवं सचिव कृषि विभाग डॉ. एम. गीता सम्मानित किया गया।

पढ़ें- बांसुरी पर अरपा पैरी के धार गीत की मधुर धुन सुन मंत…

चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री समीर विश्नोई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चिप्स की ओर से गोधन न्याय योजना की वेबसाईट एवं मोबाइल एप निर्माण करने वाले प्रभारी अधिकारी श्री नीलेश सोनी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री समीर विश्नोई के नेतृत्व में चिप्स ने अत्यंत अल्प अवधि और न्यूनतम लागत में इनहाउस इस वेबसाईट एवं मोबाइल एप निर्माण का निर्माण किया है।

पढ़ें- शीतकालीन सत्र नहीं होने पर कांग्रेस का आरोप, संसदीय…

चिप्स द्वारा विकसित गोधन न्याय योजना की वेबसाईट एवं मोबाइल एप के विषय में बताते हुए श्री विश्नोई ने कहा कि अब प्रदेश के गोबर विक्रेताओं को घर पर ही ऑनलाइन भुगतान प्राप्त हो रहा है और गोबर विक्रय के संबंध में विस्तृत जानकारी मिल रही है।

पढ़ें- सीएम बघेल ने की ननिहाल आ रहे भांचा राम की अगवानी, प…

एप के माध्यम से नवम्बर माह तक 2 लाख 18 हजार 600 से अधिक गोबर विक्रेताओं का पंजीकरण किया जा चुका है और लगभग 25 लाख क्विंटल का क्रय एप के माध्यम से किया जा चुका है। एप के माध्यम से गोबर विक्रेताओं के साथ स्व-सहायता समूह को भी जोड़ा जा चुका है। साथ ही इस एप द्वारा गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाने की जानकारी एवं विक्रय की व्यवस्था भी की गई है।

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers