गोवा/धर्मशाला: तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए देश के दो राज्यों की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल गोवा और हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने राज्यों में कोरोना कर्फ्यू 14 जून तक बढ़ा दिया है। इस संबंध में दोनों राज्यों की सरकार ने निर्देश जारी कर दिया है।
Read More: नक्सली और DRG के जवानों के बीच मुठभेड़, सर्चिंग के दौरान हुआ आमना-सामना
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक के दौरान राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गई, जिसमें कर्फ्यू को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया। मंत्रिमण्डल ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लागू किए गए सभी प्रतिबन्धों को 14 जून, 2021 प्रातः 6 बजे तक जारी रखने का निर्णय लिया।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 14 जून सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2021
वहीं, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में 14 जून सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का आदेश जारी किया है। जारी निर्देश के अनुसार यहां जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी अन्य सेवाएं बंद रहेंगी।
Read More: रविवार से फिर शुरू होगा 18+ वालों का वैक्सीनेशन, राजधानी पहुंची एक लाख से अधिक डोज
Goa extends state-level curfew till 7am of 14 June, says CM Pramod Sawant#COVID19 pic.twitter.com/BK44pLI7VN
— ANI (@ANI) June 5, 2021