Indian Girlfriend Viral Video : गर्लफ्रेंड गेट पर चिल्लाती रही बाबू-शोना, अंदर ब्वॉयफ्रेंड ने रचा ली दूसरी लड़की से शादी, हाई वोल्टेज ड्रामा में हुई पुलिस की एंट्री | Indian Girlfriend Viral Video : Girlfriend kept shouting at the gate Babu-Shona, Inside boy friend got married to another girl, Watch Video of High Voltage Drama

Indian Girlfriend Viral Video : गर्लफ्रेंड गेट पर चिल्लाती रही बाबू-शोना, अंदर ब्वॉयफ्रेंड ने रचा ली दूसरी लड़की से शादी, हाई वोल्टेज ड्रामा में हुई पुलिस की एंट्री

Indian Girlfriend Viral Video : गर्लफ्रेंड गेट पर चिल्लाती रही बाबू-शोना, अंदर ब्वॉयफ्रेंड ने रचा ली दूसरी लड़की से शादी, हाई वोल्टेज ड्रामा में हुई पुलिस की एंट्री

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: July 9, 2021 9:24 am IST

Indian Girlfriend Viral Video 

होशंगाबाद इश्क, शादी और हंगामा.. ये घटना पूरी फिल्मी है, होशंगाबाद के कोठी बाजार इलाके के कामाख्या गार्डन में अंदर शादी समारोह चल रहा था। लेकिन बाहर एक लड़की हंगामा कर रही थी।

ये भी पढ़ें- पुडुचेरी में कोविड-19 के 126 नए मामले

दरअसल लड़की का कहना था कि प्यार और शादी का वादा करने के बाद उसका प्रेमी किसी और से शादी कर रहा है।

ये भी पढ़ें- गर्भवती होने के बावजूद करती रही कोरोना मरीजों का इलाज, संक्रमित होन

लड़की गेट के बाहर से ही अपने प्रेमी को बाबू- बाबू कहकर बुला रही थी, वहीं हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी खबर दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस, युवती को अपने साथ थाने ले गई।

 
Flowers