सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि प्रेमी की संदिग्ध मौत के 15 दिन बाद उसकी प्रेमिका ने भी खुदकुशी कर ली। साथ ही युवती ने अपने परिवार वालों के लिए सुसाइड नोट भी छोड़ा है। खुदकुशी के बाद सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस भी दंग रह गई, जब पुलिस ने सुसादड नोट पढ़ा। युवती ने लिखा था पापा मुझे तो जाना ही था। वैसे भी मैंने तुम्हारी बहुत बेइज्जती करा दी। बस मेरी एक ही ख्वाहिश है कि जहां मेरे प्रेमी को दफनाया है वहीं पर मुझे भी दफना देना।
मिली जानकारी के अनुसार फलावदा थाना क्षेत्र का पिलौना निवासी मोहम्मद खलील गुड़ व्यापारी है। खलील की बड़ी बेटी मुस्कान की शादी दो साल पहले लिसाड़ीगेट के श्यामनगर निवासी अरशद से हुई थी। खलील की एक और बेटी थी मिस्कान। मिस्कान अपनी बहन मुस्कान के देवर सरताज से प्यार करती थी और उससे निकाह करना चाहती थी। लेकिन परिजन सहमत नहीं थे। 15 दिन पहले जब प्रेमी की मौत हुई तो रविवार रात किशोरी ने भी फांसी लगाकर जान दे दी।
वहीं, पुलिस का कहना है कि सरताज की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन के चलते हुई है। वहीं, मिस्कान ने सोमवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह जब परिजनों की नजर उस पर पड़ी तो उनकी आंखें फटी रह गई। आनन फानन में उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया।
गहलोत ने विधायकों को खुश करने के लिए बनाए थे…
5 hours agoतेलंगाना के दो पुलिसकर्मियों ने की आत्महत्या
5 hours ago