जब मर्जी तब शादीशुदा प्रेमिका के घर पहुंच जाता था प्रेमी, 4 साल की बेटी को भूल सास के गहने चोरी कर प्रेमी के साथ हुई फरार | Girlfriend absconded with boyfriend by stealing mother-in-law's jewelry forgetting 4-year-old daughter

जब मर्जी तब शादीशुदा प्रेमिका के घर पहुंच जाता था प्रेमी, 4 साल की बेटी को भूल सास के गहने चोरी कर प्रेमी के साथ हुई फरार

जब मर्जी तब शादीशुदा प्रेमिका के घर पहुंच जाता था प्रेमी, 4 साल की बेटी को भूल सास के गहने चोरी कर प्रेमी के साथ हुई फरार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: July 3, 2021 5:02 pm IST

भोपाल: राजधानी के एमपी नगर थाना क्षेत्र में प्रेम संबंधों की दास्तां से जुड़ा एक दिलचस्प मामला सामने आया है। लव-स्टोरी में एक महिला अपनी चार साल की बेटी को भूल गई और प्रेमी संग मुंबई जाकर नई गृहस्थी बसा ली। लेकिन महिला के पति और सास-ससुर इस प्रेम-कहानी से अंजान थे। वहीं, जब घर से गहने और पिस्टल चोरी हुई, तो सास-ससुर और पति नौकरों पर संदेह जताते रहे। लेकिन जब पुलिस ने इस रहस्य से पर्दा उठाया, तो सच जानकर सभी चौंक गए।

Read More: बालोद, बेमेतरा और गरियाबंद जिले में आज नहीं मिला एक भी नया कोरोना मरीज, 03 संक्रमितों की मौत

दरअसल मामला एमपी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां शिवाजी नगर निवासी पूर्वा सिंह उर्फ पूर्वी का ग्वालियर निवासी अनिल पाठक उर्फ अजय उर्फ बाजीगर से अवैध प्रेम-संबंध थे। दोनों के बीच के इस अवैध संबंध की बात की जिसकी पति और सास-ससुर को भनक तक नहीं थी। अजय का जब दिल करता रात को पूर्वी के घर पहुंच जाता और रातभर वहीं रहता, लेकिन पूर्वी को यह प्रेम-कहानी रास नहीं आ रही थी। लिहाजा, पूर्वी ने प्रेमी बाजीगर उर्फ अनिल पाठक के साथ मिलकर घर में चोरी करने की योजना बनाई और 29 मई को घर में चोरी कर ली। दोनों ने सास के गहने के जेवर कुछ नगदी और ससुर की पिस्टल चोरी कर ली।

Read More: टीकाकरण का बना रिकॉर्ड, एक ही दिन में लाख से ज्यादा लोगों का हुआ टीकाकरण

गहने और पिस्टल चोरी होने की बात जब सास को चोरी का पता चली, तो एमपी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। संदेह घर के नौकरों पर गया, क्योंकि घर के ताले टूटे नहीं और चोरी हो गई। चार दिनों तक पुलिस ने नौकरों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। वहीं, जब पुलिस कार्रवाई से पोल खुलते नजर आई तो पूर्वी अपने प्रेमी अनिल पाठक उर्फ बाजीगर के साथ फरार हो गई और चोरी किए गहने मणापुरम में गिरवी रख दिए। इसके बाद इंदौर होते हुए मुंबई पहुंच गई। यहां उसने नई गृहस्थी लेकर नया घर बसा लिया और मां की ममता भूल प्रेमी संग ठाठ से रहने लगी। लेकिन कानून के लंबे हाथ आखिरकार अपराधी तक पहुंच ही गए और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Read More: निक्की बनकर नाबालिग को फंसाया, जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराकर किया निकाह, युवक की अम्मी ने भी दिया साथ

 

 
Flowers