स्कूटी पर ट्रिपल सीट चल रही थी युवती, ट्रैफिक पुलिस ने थमाया 1000 का चालान तो चप्पल लेकर मारने दौड़ी | Girl Violating Traffic Rules Tried To Hit Traffic Police When She Was Asked To Pay Fine

स्कूटी पर ट्रिपल सीट चल रही थी युवती, ट्रैफिक पुलिस ने थमाया 1000 का चालान तो चप्पल लेकर मारने दौड़ी

स्कूटी पर ट्रिपल सीट चल रही थी युवती, ट्रैफिक पुलिस ने थमाया 1000 का चालान तो चप्पल लेकर मारने दौड़ी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: September 5, 2019 2:21 pm IST

अहमदाबाद: मोदी सरकार द्वारा 1 सितंबर से लागू किया गया नया ट्रैफिक रूल को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर वाहन चलाते वक्त नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई लगातार जारी है। इसी बीच खबर आई है कि गुजरात के अहमदाबाद में चालान काटने से नाराज एम महिला ने ट्रैफिक पुलिस को चप्पल लेकर दौड़ाया है। इस घटना पर पुलिस थाने में युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Read More: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए पूर्व गृहमंत्री ​पी चिदंबरम, तिहाड़ जेल में कटेगी रातें, कोर्ट से मांगी ​VIP सुविधाएं

मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले विक्टोरिया गार्डन इलाके से एक युवती टू व्हीलर पर दो अन्य लोगों के साथ सवार होकवर जा रही थी। इसी दौरान विक्टोरिया गार्डन के पास युवती को ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया और 1000 का चालान काट दिया। इसके बाद युवती ट्रैफिक पुलिस के जवान से बहस करने लगी। बहस तेज होने पर महिला पुलिस को बुलाया गया। इस पर ख्याति उमराडिया ने पुलिस को धमकी दी, जो चाहो, कर लो, मैं जुर्माना नहीं भरूंगी। बहस करते-करते अचानक युवती ट्रैफिक पुलिस को पीटने के लिए चप्पल निकाल ली और ट्रेफिक पुलिस को मारने दौड़ पड़ी।

Read More: नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने पर भाई ने की सगे भाई की हत्या, आरोपी हुआ गिरफ्तार

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/atsdbR8Zvl4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers