मंत्री सिलावट से सवाल पूछने वाली युवती ने सीएम को किया ट्वीट, कहा- मामा! आपकी भांजी पर अश्लील टिप्पणी कर रहे, वो भी सिर्फ... | Girl Ask To CM Shivraj- Dear Mamaji, I have done that question just as a citizen of a democratic country.

मंत्री सिलावट से सवाल पूछने वाली युवती ने सीएम को किया ट्वीट, कहा- मामा! आपकी भांजी पर अश्लील टिप्पणी कर रहे, वो भी सिर्फ…

मंत्री सिलावट से सवाल पूछने वाली युवती ने सीएम को किया ट्वीट, कहा- मामा! आपकी भांजी पर अश्लील टिप्पणी कर रहे, वो भी सिर्फ...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: July 6, 2020 2:47 pm IST

इंदौर: कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने वाले मंत्री तुलसी सिलावट से दल बदलने को लेकर सवाल पूछने वाली युवती ने ट्रोल होने के बाद अब सीएम शिवराज से ट्वीट कर सवाल पूछा है। युवती ने ट्वीट कर लिखा है कि मा इन दिनों आपकी भांजी पर अश्लील व अभद्र टिप्पणी हो रही है, वह भी सिर्फ इसलिए कि उसने आपके मंत्री से सवाल पूछने के कारण।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 92 नए मरीजों की पुष्टि, 66 डिस्चार्ज

इससे पहले यवती को लोगों ने मंत्री तुलसी सिलावट से सवाल पूछने को लेकर जमकर ट्रोल किया गया। सिलावट के समर्थकों ने युवती को सोशल मीडिया पर बदनाम कर उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसकी शिकायत युवती ने पुलिस को की है। वहीं इस युवती द्वारा उठाए गए सवाल को मंत्री सिलावट ने कांग्रेस का षड्यंत्र बताया है।

Read More: Watch Video: सावन के पहले सोमवार पर ठाठ-बाठ से निकली ‘बाबा महाकाल’ की सवारी, दिखा कोरोना संक्रमण का असर

मंत्री तुलसी सिलावट रविवार को सांवेर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 36 में रहवासियों की मीटिंग ले रहे थे। इस मीटिंग के दौरान एक युवती ने तुलसी सिलावट से पार्टी बदलने से संबंधित सवाल किया और पूछा कि एक अच्छी भली चल रही सरकार को आखिर क्यों गिरा दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। यह बात सिलावट के समर्थकों को नागवार गुजरी और उन्होंने युवती का चरित्र हनन करते हुए उसके खिलाफ अनर्गल बात करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया और मास कम्युनिकेशन कि स्टूडेंट के बारे में पोस्ट डालते हुए बार अटेंडर बता दिया। तुलसी सिलावट के समर्थकों ने युवती लिए अपशब्द भी लिखें।

Read More: कोरोना संकट के बीच 8 जुलाई से खुलेंगे होटल और लॉज, उद्धव ठाकरे सरकार ने दी अनुमति

मंत्री सिलावट से सवाल पूछने वाली युवती ने सीएम को किया ट्वीट, कहा- मामा आपकी भांजी पर अश्लील टिप्पणी कर रहें वो भी सिर्फ…! Girl Ask To CM Shivraj- Dear Mamaji, I have done that question just as a citizen of a democratic country.

 

 
Flowers