केरल। देशभर में कोरोना से लड़ाई के लिए पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई है। कड़ी धूप में लोगों लॉकडाउन का पालन कराने अपनी जान जोखिम डालकर लगातार लोगों से घर पर रहने की अपील कर रहे हैं। केरल में इन्हीं पुलिसवालों की एक शख्स सहायता कर रहा है।
केरल:अलाप्पुझा के कलावूर में नारियल के पेड़ पर चढ़ने वाले गिरीश ने पुलिसकर्मियों को खाना और पानी मुहैया कराया।उन्होंने कहा, मैं अपनी कमाई का एक हिस्सा पुलिस के लिए खर्च कर रहा हूं,जो हमारी सेवा कर रहे हैं।मैं ज्यादा कमाता नहीं हूं इसलिए मैं उन्हें केला या सोडा की एक बोतल देता हूं pic.twitter.com/KiYumM9omZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2020
पढ़ें- दिल्ली सरकार की स्कीम के तहत ऑटो चालकों को मिलने लगे 5-5 हजार रुपए, 23 हजार ल.
गिरिश नाम का एक शख्स रोजाना अपनी बाइक में सवार हो कर पुलिसकर्मियों को खाना और पानी मुहैया करा रहा है। अलाप्पुझा के कलावुर में नारियल के पेड़ पर चढ़ने वाले गिरीश अपनी कमाई का एक हिस्सा इन पुलिसकर्मियों पर कर रहे हैं।
मैं इस व्यक्ति को प्रतिदिन अपने दोपहिया वाहन में यात्रा करते हुए देखता हूं। जब मैंने उसके बारे में पूछताछ की तो पुलिस कर्मियों ने मुझे बताया कि वह आदमी उन्हें रोज़ पानी और नाश्ता दे रहा है: टॉल्सन जोसेफ, कलावूर, सब इंस्पेक्टर #Kerala https://t.co/VAMXA0gjF3 pic.twitter.com/Cib7Wd6Pyx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2020
पढ़ें- महाराष्ट्र की घटना पर भड़के एक्टर अनुपम खेर, कहा- जघन्य अपराध है ये
नारियल तोड़ने वाले गिरीश की कमाई तो ज्यादा नहीं है लेकिन वो कमाई का एक हिस्सा पुलिसकर्मियों पर खर्च कर देते हैं। गिरीश के मुताबिक वे रोज पुलिसकर्मियों को केला और सोडा की बोतल बांटते हैं।
पढ़ें- पालघर मॉब लिंचिंग, गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी रिपोर्ट
एसआई टॉल्सन जोसेफ के मुताबिक वे गिरीश को रोज अपनी बाइक पर आते-जाते देखकर पुलिसकर्मियों से जब गिरीश की जानकारी ली तो पुलिसकर्मियों ने बताया कि वो रोज उन्हें नाश्ता और पानी उपलब्ध कराता है।