कार पर चढ़ गया विशालकाय अजगर, थम गईं लोगों की सांसे.. वीडियो वायरल | Giant dragon climbed on car, people's breath stopped .. Video viral

कार पर चढ़ गया विशालकाय अजगर, थम गईं लोगों की सांसे.. वीडियो वायरल

कार पर चढ़ गया विशालकाय अजगर, थम गईं लोगों की सांसे.. वीडियो वायरल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: March 8, 2020 7:06 am IST

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका में एक विशाल अजगर का कार पर अटैक करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं, के एक बड़ा अजगर कार के उपर चढ़ने का प्रयास कर रहा है।

पढ़ें- जंगल सफारी में वाहन के सामने आकर बाघ ने लगाई दहाड़, पीछे करना पड़ा वाहन.. वीड…

कार का विंडो बंद कर चालक कार को बैक करता है। अजगर फिर से कार की तरफ दौड़ता है कार में पर उछलने की कोशिश करता है। हालांकि बाद में ये अजगर झाड़ियों में चला जाता है। ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। 

पढ़ें- हाथी ने मां पर किया अटैक तो भैंस के नवजात को आ गया गुस्सा, देखिए फि.

जैसे ही अजगर कार के ऊपर चढ़ा तो कार के अंदर बैठे लोग हैरान रह गए। डरबन के उबड़-खाबड़ रास्ते पर एक कार खड़ी थी। अजगर टायर की तरफ से कार के आगे बोनट पर आ गया।

पढ़ें- युवक के प्राइवेट पार्ट में फंसा प्लास्टिक की बोतल, सूजन आने पर पहुं…

ऐसा बताया जा रहा है कि मोज़ाम्बिक से छुट्टी मनाकर पर्यटक वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनका सामना एक बड़े अजगर से हुआ। कार खड़ी थी, अजगर कार की तरफ जा रहा था। कैमरामैन ने उसकी पूंछ पकड़कर पीछे की तरफ खींचना चाहा। लेकिन वो नाकाम रहा। वो कार के ऊपर आकर चढ़ गया।