एयरपोर्ट में यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात किया विशालकाय भालू, लंगूरों के आतंक से मिलेगी राहत | Giant bears deployed for security of passengers at airport, relief from langurs terror

एयरपोर्ट में यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात किया विशालकाय भालू, लंगूरों के आतंक से मिलेगी राहत

एयरपोर्ट में यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात किया विशालकाय भालू, लंगूरों के आतंक से मिलेगी राहत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: February 5, 2020 7:39 am IST

अहमदाबाद। अहमदाबाद एयरपोर्ट एक भालू खुलेआम घूम रहा है, लेकिन आपको इस विशाल भालू से डरने की जरूरत नही है। क्यों कि यह भालू आपको नुकसान पहुचाने के लिए नही बल्कि आपकी सुरक्षा करने के लिए तैनात किया गया है। जी हां लंगूरों के हमले से यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट ने एक अनोखा तरीका निकाला है। जिसके तहत एयरपोर्ट प्रशासन ने अब एक विशाल ‘भालू’ तैनात किया है। यह असली भालू नहीं बल्कि उसकी ड्रेस में अहमदाबाद एयरपोर्ट का एक कर्मचारी है जो लंगूरों को भगाने का काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें:CAA को लेकर रजनीकांत का बड़ा बयान, कहा- मुसलमानों को कोई खतरा नहीं, परेशानी ह…

अहमदाबाद एयपोर्ट चारों तरफ से पेड़ पौधों से घिरा हुआ है और टर्मिनल पर लंबी पूछों वाले लंगूरों का द‍िखना आम बात है। काफी लंबे समय से अहमदाबाद एयरपोर्ट के अधिकारी इन लंगूरों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं। अप्रैल 2019 में 15 लंगूरों का समूह ऑपरेशनल एरिया में आ घुसा था और 10 से ज्‍यादा फ्लाइट के उड़ान में देरी हुई थी और दो उड़ानों को दूसरी जगह भेजना पड़ा था। अप्रैल 2017 में दो उड़ानों को काफी इंतजार करना पड़ा था क्‍योंकि लंगूर रनवे पर चले आए थे और अधिकारी उन्‍हें भगाने का प्रयास कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: राजनीतिक दलों ने बागियों पर खेला है दां…

नवंबर 2016 में बंदर एयरपोर्ट के ऑपरेशनल एरिया में घुस आए थे। एयरपोर्ट के डायरेक्‍टर के अनुसार ‘यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। बड़ी संख्‍या में लंगूर एयरपोर्ट के ऑपरेशनल एरिया में घूम रहे हैं। एयर ट्रैफिक कंट्रोल के अधिकारी और अन्‍य कर्मचारी उन्‍हें भगाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन हमने सोचा कि हमें इसको लेकर और ज्‍यादा सक्रिय होना होगा। हमें इसकी जानकारी मिली है कि लंगूर भालू से डरते हैं और हमारे पास पछियों और जानवरों को भगाने के लिए कर्मचारी है तो हमने उस कर्मचारी को भालू की ड्रेस पहना दी। लंगूर काफी बड़े होने के बाद भी काफी तेज होते हैं। ये विमानों के लिए खतरा हो सकते हैं। हमें अच्‍छे परिणाम की उम्‍मीद है।’

ये भी पढ़ें: ‘हम शिवाजी की संतान हैं, झुकेंगे नहीं, हिंदू तुम जग जाओ, नहीं तो खत…

अब तक एयरपोर्ट पर परंपरागत तरीके से ही लंगूरों को भगाया जाता था। नियम के मुताबिक अगर कोई जानवर ऑपरेशनल एरिया में घूम रहा है तो उड़ानों को उतरने की अनुमति नहीं दी जाती है। एयरपोर्ट के अधिकारी इन जानवरों को भगाने के लिए पटाखे फोड़ते हैं, तेज आवाज में सायरन बजाते हैं और लाठी से लेकर दौड़ाते हैं। एयरपोर्ट न‍िदेशक ने कहा कि हम ये परंपरागत तरीके जारी रखेंगे। इसके अलावा अब भालू की आवाज को रिकॉर्ड करके बजाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्क का गठन, जाना जाएगा …

 
Flowers