गाजियाबाद: पुलिस ने रविवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं को व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेजता था। हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी युवक देर रात वीडियो कॉल कर महिलाओं को परेशान करता था। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपी युवक को हरियाणा के रोहतक से धर दबोचा है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि एक युवक महिलाओं के नंबर पर अश्लील वीडियो भेज रहा है। वहीं, वीडियो भेजने के बाद आरोपी युवक महिलाओं को वीडियो कॉल कर अश्लील बातें करने के लिए पेरशान करता था। उसने अब तक कई राज्यों में 500 से ज्यादा महिलाओं को मैसेज भेजकर वीडियो कॉल किया और सेक्स करने को कहा। कई महिलाओं को अश्लील फोटो भी भेजे।
Ghaziabad Police yesterday arrested a man, a resident of Rohtak in Haryana, for allegedly sending obscene messages to women. CO City Abhay Kumar said, “It has come to fore that he sent obscene photos & videos to over 500 women in several states & deamanded to have sex with them.” pic.twitter.com/48P14ZmLml
— ANI UP (@ANINewsUP) September 6, 2020
Follow us on your favorite platform: