बिलासपुर: राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने वाली जीजीयू की छात्रा को आरपीएफ झांसी की मदद से सकुशल बरामद कर लिया गया है। बताया जा रह है कि छात्रा को झांसी रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया है। छात्रा की पहचान रामेश्वरी के रूप में हुई है। फिलहाल आरपीएफ की टीम रामेश्वरी को लेकर बिलासपुर के लिए निकल चुकी है। बता दें कि छात्रा को कल दिक्षांत समारोह के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रामेश्वरी को गोल्ड मेडल से सम्मानित करने वाले थे। लेकिन छात्रा रिहर्सल के बाद घर लौटते वक्त गायब हो गई थी। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि छात्रा झांसी कैसे पहुंची।
ज्ञात हो कि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैंने बिलासपुर SP से बात कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। रामेश्वरी के वापस लौटने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि दीक्षांत समारोह के रिहर्सल के बाद लौटते वक्त छात्रा लापता हो गई। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। छात्रा के भाई ने ट्वीट कर लोगों से मदद की गुहार लगाई है। सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज की छात्रा की तलाश में जुट गई है।
Read More: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवतियों और 5 युवक पकड़ाए संदिग्ध अवस्था में
बता दें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ पर आज राजधानी रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से वे सीधे बिलासपुर रवाना हो गए। 2 मार्च को दीक्षांत समारहो में शामिल होंगे। इसके बाद वे वापस राजधानी आएंगे।