रेलवे से ई-टिकट लेना हुआ महंगा, 1 सितंबर से देना होगा इतना सेवा शुल्क | Getting e-ticket from railway becomes expensive This service fee will be payable from September 1

रेलवे से ई-टिकट लेना हुआ महंगा, 1 सितंबर से देना होगा इतना सेवा शुल्क

रेलवे से ई-टिकट लेना हुआ महंगा, 1 सितंबर से देना होगा इतना सेवा शुल्क

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: August 31, 2019 11:00 am IST

नई दिल्ली। रेलवे से ई-टिकट लेने में अब आपको सेवा शुल्क देना होगा । पिछले कुछ सालों से ई-टिकट पर दी जा रही छूट अब समाप्त की जा रही है। रेलवे ने एक सितंबर से सेवा शुल्क फिर से लागू करने का फैसला किया है। IRCTC की ओर से 30 अगस्त को जारी एक आदेश के मुताबिक अब आईआरसीटीसी गैर वातानुकूलित श्रेणी की ई-टिकट पर 15 रुपये और प्रथम श्रेणी सहित वातानुकूलित श्रेणी की सभी ई-टिकट पर 30 रुपये का सेवा शुल्क वसूल चार्ज करेगा। माल एवं सेवा कर इससे अलग होगा।

ये भी पढ़ें- मूक बधिर लड़की से रेप मामले में ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने लिया सं…

बता दें कि तीन साल पहले मोदी सरकार ने डिजिटल भुगतान को प्रश्रय देने के लिए सेवा शुल्क वापस ले लिया था। इससे पहले IRCTC गैर वातानुकूलित श्रेणी की ई-टिकटों पर 20 रुपये और सभी वातानुकूलित श्रेणी की ई-टिकटों पर 40 रुपये का सेवा शुल्क लेता था।

ये भी पढ़ें- SECL के महाप्रबंधक कार्यालय में CBI का छापा, 5 सदस्यीय टीम ने दो दि…

अगस्त महीने के शुरूआत में रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को ऑनलाइन टिकटों पर यात्रियों से सेवा शुल्क वसूलने की मंजूरी प्रदान कर दी थी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Xv9uFQPL8Fw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers