बस्तर। राज्य शासन द्वारा दिए गये निर्देशानुसार जिले में राशन कार्डों के नवीनीकरण के लिए राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं से आवेदन लिए जा रहे है। इसके लिए सत्यापन दल गठित किये गये हैं जिनके द्वारा ग्रामीणों में ग्राम पंचायत भवन तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्डो में शिविर लगाकर आवेदन प्राप्त किये जा रहे है। सत्यापन केन्द्रों में 29 जुलाई तक ही आवेदन प्राप्त किये जाएंगे। खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 लाख 55 हजार 220 राशन कार्डो का नवीनीकरण किया जाना है, जिनमें से 01 लाख 19 हजार 256 हितग्राहियों ने राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन पत्र जमा कर दिए है।
ये भी पढ़ें- मृत बेटे से 9वें दिन मिल पाया गरीब पिता, सीएम हाउस की पहल के बाद हवाई यात्रा से पहुंचा मुबंई
बता दें कि जिले में अब तक 01 लाख 35 हजार 17 हितग्राहियों को आवेदन पत्र वितरित किया गया है, शेष 20 हजार 203 हितग्राहियों ने राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए अब तक आवेदन नहीं लिए हैं। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे समस्त हितग्राहियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने ग्राम पंचायतों अथवा नगरीय निकायों के वार्ड में गठित सत्यापन दल से आवेदन फार्म प्राप्त कर 29 जुलाई तक सत्यापन दल के पास फार्म भर कर मुखिया के दो फोटो, राशनकार्ड की छायाप्रति, मुखिया का बैंक खाता, सभी सदस्यों के आधार की छायाप्रति के साथ फार्म जमा कर देवें, 29 जुलाई के बाद आवेदन फार्म जमा नहीं किये जाएंगे।
ये भी पढ़ें- दस्तक अभियान से कुपोषित बच्चों को मिल रहा नया जीवन, इन बच्चों को मिला ये लाभ
खाद्य कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत कांकेर के अंतर्गत 18 हजार 112, जनपद पंचायत नरहरपुर अंतर्गत 17 हजार 928, चारामा के अंतर्गत 16 हजार 365, भानुप्रतापपुर के अंतर्गत 13 हजार 121, दुर्गूकोंदल के अंतर्गत 08 हजार 500, अंतागढ़ के अंतर्गत 12 हजार 959 तथा जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा में 23 हजार 767 हितग्राहियों द्वारा राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन जमा कर दिए गये हैं। इसी प्रकार नगर पालिका कांकेर में 03 हजार 258, नगर पंचायत नरहरपुर में 653, चारामा में 1591, भानुप्रतापपुर में 906, अतागढ़ में 742 और नगर पंचायत पखांजूर में 1354 हितग्राहियेां के द्वारा आवेदन जमा किये गये हैं। राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए जिले में अब तक 20 हजार 203 हितग्राहियों ने आवेदन पत्र ही प्राप्त नहीं किये है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/cp3Mi-qG3tM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>