सुकमा। जिले के मिनपा इलाके में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए थे, वहीं 15 जवान घायल हुए, जिनका इलाज रायपुर में चल रहा है।
ये भी पढ़ें- हजारों कैदियों को दी जाएगी 60 दिन की पैरोल, दो दिन में अंतिम फैसला …
इन जख्मी जवानों की मदद के लिए अब दो पुलिस अधिकारी आगे आए हैं। सुकमा पुलिस एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी और सहायक उप निरीक्षक अतुलेश राय ने अपने एक महीने का वेतन घायल जवानों के इलाज के लिए दिया है।
ये भी पढ़ें- सासन पावर प्लांट में हादसा, कन्वेयर में फंसने से युवक की दर्दनाक मौ…
बता दें कि की प्रतीक चतुर्वेदी की गिनती सुकमा के तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में होती है, वही अपने ही जवानों के लिए की गई मदद पर दोनों ही अधिकारियों की सराहना सोसल मीडिया में हो रही है।