नहीं होगा जनरल प्रमोशन, MCI ने सभी परीक्षाएं जल्द से जल्द आयोजित करने के दिए निर्देश | General promotion will not happen MCI gave instructions to conduct all examinations at the earliest

नहीं होगा जनरल प्रमोशन, MCI ने सभी परीक्षाएं जल्द से जल्द आयोजित करने के दिए निर्देश

नहीं होगा जनरल प्रमोशन, MCI ने सभी परीक्षाएं जल्द से जल्द आयोजित करने के दिए निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : August 6, 2020/2:07 am IST

रायपुर। एमसीआई यानि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के अधिशासी बोर्ड ने कोराना संक्रमण काल में एमबीबीएस मेडिकल कोर्स की परीक्षाएं कराने के लिए गाइडलाइन जारी की है। अधिशासी बोर्ड के महासचिव डॉ राजीव वत्स ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि राज्य में एक ही स्वास्थ्य विश्वविद्यालय होने पर राज्य के अलग-अलग मेडिकल कॉलेज के ही शिक्षकों को एक्सटरनल एग्जामिनर बनाया जाए।

ये भी पढ़ें- ‘गोधन न्याय योजना’ बना आय का जरिया, गोबर बेचकर महिला ने एक

एमबीबीएस की प्रेक्टिकल एग्जाम के लिए भी देशभर के मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपतियों ने सुझाव दिए थे। जिसमें एमबीबीएस परीक्षाओं में जनरल प्रमोशन के सुझाव को नकारते हुए एमबीबीएस के सभी ईयर की परीक्षाएं और पूरक परीक्षाएं जल्द से जल्द करवाने के निर्देश जारी किए है। अधिशासी बोर्ड ने यह भी कहा है कि पीजी परीक्षाओं में परीक्षकों और परीक्षा गाइडलाइन को एमबीबीएस कोर्स में भी फॉलो किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- 7 अगस्त से राजधानी रायपुर सहित इन शहरों में शाम 4 बजे तक खुलेंगी दुकानें! जिला कलेक्टर लेंगे फैसला

बता दें कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए मेडिकल एजुकेशन की परीक्षाएं पर रोक लगी हुई थी, केवल एमबीबीएस की परीक्षाओं के लिए ही एमसीआई के गाइडलाइन का इंतजार पिछले दो माह से किया जा रहा था।