रायपुर रेल मंडल का निरीक्षण करेंगे महाप्रबंधक, डीआरएम और जोनल अफसर भी रहेंगे साथ, दाधापारा से शुरू होगी जांच | General Manager, DRM and Zonal Officer will also inspect Raipur Railway Division

रायपुर रेल मंडल का निरीक्षण करेंगे महाप्रबंधक, डीआरएम और जोनल अफसर भी रहेंगे साथ, दाधापारा से शुरू होगी जांच

रायपुर रेल मंडल का निरीक्षण करेंगे महाप्रबंधक, डीआरएम और जोनल अफसर भी रहेंगे साथ, दाधापारा से शुरू होगी जांच

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: January 24, 2020 3:08 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। बिलासपुर रेल जोन के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी आज पहली बार रायपुर रेल मंडल का निरीक्षण करेंगे। महाप्रबंधक के साथ रायपुर के डीआरएम और जोनल अधिकारियों की टीम दाधापारा से निरीक्षण का काम शुरू करेगी।

पढ़ें- मौसम विभाग का पूर्वानुमान, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पड़ सकती है कड़ाके की ठंड, पेंड्रा में लगातार…

मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता, बिलासपुर मुख्यालय के प्रधान मुख्य विभागाध्यक्ष एवं रायपुर मंडल के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

पढ़ें- आबकारी विभाग के पूर्व OSD समुद्र सिंह भगोड़ा घोषित, पता बताने वाले …

दाधापारा से निकलने के बाद भाटापारा स्टेशन, तिल्दा, सिलयारी होते हुए रायपुर स्टेशन पहुंचेंगे। इससे पहले जीएम के आगमन को देखते हुए रायपुर स्टेशन परिसर में बड़े पैमाने में सफाई कार्य प्रारंभ किया गया, ताकि स्टेशन में कहीं भी गंदगी ना दिखाई दे।

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने केन्द्रीय इस्पात मंत्री को लिखा पत्र, रियायती दर…

स्टेशन पर एयरब्लोअर से सफाई की गई। यात्रियों का मानना है की रेलवे में सफाई बहुत जरुरी है। इसलिए ट्रेनों में यह अभियान हमेशा चलते रहना है चाहिए, न की सिर्फ अधिकारों के आगमन के दौरान ।

देखिए