भोपाल। मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने भ्रष्टाचार में फंसे अधिकारियों, कर्मचारियों और नेताओं के खिलाफ चार्जशीट पेश कर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही सारे विभागों को पत्र लिखकर निर्देश दिए जाएंगे और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट पेश करने की अनुमति दी जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें: रेलवे प्लेटफॉर्म की लिफ्ट में घंटों फंसे रहे 18 यात्री, रेल प्रशासन को जगाने परिजनों को करनी पड़ी कड़ी
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के कई मामले EOW और लोकायुक्त में सरकार की स्वीकृति न मिल पाने के चलते पेंडिंग पर है। इसके साथ गोविंद सिंह ने मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए सरकारी नौकरी की उम्र फिर 40 वर्ष किए जाने को लेकर कहा कि राज्य स्तरीय आयु निर्धारण समिति ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है, और जल्द ही इस मामले में कैबिनेट में फैसला होगा।
ये भी पढ़ें: राजधानी तक पद यात्रा के लिए निकले NSUI छात्रों की तबियत बिगड़ी, कुलपति को हटाने की कर रहे हैं मांग
बता दे कि राज्य सरकार ने शासकीय सेवाओं में आयु सीमा नए सिरे से तय की थी। जिसमें दूसरे राज्यों के युवाओं के लिए एमपी पीएससी से सीधी भर्ती के पदों पर आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 35 कर दी थी। जबकि मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए पहले से तय आयु सीमा 40 से घटाकर 35 कर दी थी। इस फैसले से युवाओ में खासी नाराजगी थी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Wra9TZVpIUc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>