छत्तीसगढ़: रत्न की तस्करी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 2600 नग बहुमूल्य रत्न बरामद, कीमत करोड़ों में | Gem smuggler accused arrested, 2600 pieces of precious gems recovered, worth millions

छत्तीसगढ़: रत्न की तस्करी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 2600 नग बहुमूल्य रत्न बरामद, कीमत करोड़ों में

छत्तीसगढ़: रत्न की तस्करी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 2600 नग बहुमूल्य रत्न बरामद, कीमत करोड़ों में

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: February 9, 2021 9:35 am IST

महासमुंद। महासमुंद में रत्न की तस्करी करने का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने एक तस्कर को बहुमल्य रत्न के साथ दबोचा है। जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।

Read More News: पति का अवैध संबंध बताकर महिलाओं को गुमराह करती भूत-बाधा भगाने वाली, ठिकाने पर पहुंची पुलिस की टीम तो करने

जानकारी के अनुसार पुलिस को कई दिनों से मुखबिर से रत्न की तस्करी करने के बारे में पता चला था। इसके आज पुलिस ने दबिश देकर एक तस्कर को दबोचा। पुलिस ने उसके पास से 62 प्रकार के 2600 नग बहुमूल्य रत्न बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी गई है।

Read More News: दिल्ली तक पहुंची अजय चंद्राकर की फटकार की गूंज, राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी को भेजी गई 

इससे पहले गरियाबंद में हीरे के नग के साथ एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा था। वहीं अब महासमुंद में रत्न की तस्करी करने का मामला उजागर हुआ है। पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले में पुलिस मीडिया को बयान देगी।

Read More News: एक्शन में सीएम! ‘शिव’राज में प्रशासनिक मशीनरी में कसावट लाने की कोशिशें जारी.

 
Flowers