गहलोत कैबिनेट के मंत्री का ऐलान, पायलट का देंगे साथ, दावा- गहलोत के पास विधायकों की संख्या कम | Gehlot cabinet minister announced, Pilot will support

गहलोत कैबिनेट के मंत्री का ऐलान, पायलट का देंगे साथ, दावा- गहलोत के पास विधायकों की संख्या कम

गहलोत कैबिनेट के मंत्री का ऐलान, पायलट का देंगे साथ, दावा- गहलोत के पास विधायकों की संख्या कम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : July 14, 2020/5:16 am IST

जयपुर। राजस्थान में सियासी घमासान मचा है। गहलोत कैबिनेट के एक मंत्री ने खुलेआम बगावत पर उतरे डिप्टी सीएम और राजस्थान कांग्रेस के चीफ सचिन पायलट को समर्थन का ऐलान कर दिया है। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने कहा है कि वो इस संकट में सचिन पायलट के साथ खड़े हैं।

पढ़ें- मुख्यमंत्री बनने की जिद पर अड़े हैं पायलट, दावा- संपर्क में हैं इतने निर्दलीय विधायक

ऐसा दावा किया जा रहा है कि अशोक गहलोत जितने विधायकों के अपने साथ होने का दावा कर रहे हैं, उतने नंबर उनके पास हैं नहीं।

पढ़ें- रायपुर में नाईजीरियन गैंग सक्रिय, एम्स डायरेक्टर की…

उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने जब नंबर अपने पक्ष में होने का दावा किया है, तो क्यों नहीं वो अपने समर्थन में उतरे विधायकों को होटल में ठहराने के बजाय राज्यपाल के पास ले जा रहे हैं? हां, पायलट के करीबी सूत्रों ने यह भी बताया है कि पायलट का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की कोई योजना नहीं है।

पढ़ें- आज शाम 7 बजे से 7 दिनों तक टोटल लॉकडाउन, शहर की सीम…

बता दें कि सोमवार को जयपुर में अशोक गहलोत के आवास पर हुई विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट नहीं पुहंचे थे। यहां पर गहलोत के साथ तकरीबन 97 विधायक थे. गहलोत ने 106 विधायकों का समर्थन अपने साथ बताया है। गहलोत ने मीटिंग के बाद विजय मुद्रा दिखाई, इसे उनके शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा गया।