नई दिल्ली: इसरों के वैज्ञानिक एस सुरेश कुमार की हत्या को लेकर शुक्रवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जनगामा श्रीनिवास के रूप में हुई है। वह एक प्राइवेट पैथोलॉजी लैब का लैब टेक्नीशियन के तौर पर कार्य करता है।
पूछातछ के दौरान आरोपी श्रीनिवास ने बताया कि उसने पैसे के लिए सुरेश कुमार की हत्या की है। श्रीनिवास ने आगे कहा कि वैज्ञानिक सुरेश कुमार का गे-सेक्स पार्टनर था। वह पैसे के बादले वैज्ञानिक सुरेश कुमार के साथ संबंध बनाता था। 30 अक्टूबर को भी श्रीनिवास अपने पैसे के लिए सुरेश कुमार के घर पहुंचा था। इस दौरान भी उसने सुरेश के साथ संबंध बनाए।
इसके बाद पैसे की मांग की, लेकिन पैसे की बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई और उसने चाकू से सुरेश कुमार पर हमला कर दिया। इस घटना में सुरेश कुमार की मौत हो गई।
Read More: मेडिकल छात्रों को भूपेश सरकार की सौगात, शिष्यवृत्ति बढ़ाकर किया 26 प्रतिशत
आपको बता दें कि एक अक्टूबर को सुरेश कुमार की हैदराबाद स्थित उनके अपार्टमेंट में हत्या कर दी गई थी। वो अपने अपार्टमेंट में अकेले रहते थे। उनका परिवार चेन्नई में रहता है। सुरेश कुमार की हत्या के बाद मामले की जांच के लिए पुलिस ने तीन टीमें बनाई थी। पुलिस जांच और फोरेंसिक सबूत में पाया गया कि सुरेश कुमार की हत्या के लिए 39 वर्षीय जनगामा श्रीनिवास जिम्मेदार है।
सुरेश कुमार पिछले 20 साल से हैदराबाद में रह रहे हैं। उनकी पत्नी भी हैदराबाद में ही जॉब करती थीं, लेकिन साल 2005 में उनका चेन्नई ट्रांसफर हो गया था। सुरेश कुमार का बेटा अमेरिका में रहता है, जबकि बेटी दिल्ली में रहती है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/yBseSLYbmG4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
पांच मिनट के लिए लगा हम अब जिंदा नहीं बचेंगे:…
50 mins agoपंजाब और हरियाणा में सर्दी का प्रकोप जारी
59 mins ago