गुवाहाटी : गौहाटी विश्वविद्यालय ने अपने यहां संविदा पर काम करनेवाले सभी संकाय सदस्यों की नियुक्ति रद्द कर दी है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह आदेश 30 जून से प्रभावी होगा। रजिस्ट्रार द्वारा दो जुलाई को जारी नोटिस में कहा गया है कि राज्यपाल कार्यालय से संदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है। राज्यपाल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं।
गौहाटी विश्वविद्यालय शिक्षा एसोसिएशन के सूत्रों ने बताया कि इस कदम से राज्य के सबसे पुराने विश्वविद्यालय के करीब 50 संविदा शिक्षक प्रभावित होंगे। विश्वविद्यालय की स्थापना 1948 में हुई थी। सूत्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय में करीब 400 स्थायी संकाय सदस्य हैं और 130 पद रिक्त हैं। इस बीच, विश्वविद्यालय के कुलपति ने सभी विभागों के प्रमुखों की रविवार शाम बैठक बुलायी है।