रायपुर: दुनिया के कई देशों में आने वाले तूफान अलग-अलग नाम से जाते हैं। इसी प्रकार अब छत्तीसगढ़ में भी आगामी दिनों में आने वाले तूफान का नाम भी मौसम विभाग द्वारा प्रस्तावित किए गए हैं। मौसस विभाग द्वारा प्रस्तावित नामों के अनुसार आगामी दिनों में आने वाले तूफान छत्तीसगढ़ी शब्द ‘गर्रा’ और सुकवा के नाम से जाने जाना जा सकेगा।
Read More: मोदी हैं विश्व के सबसे ताकतवर नेता, ट्रंप और पुतिन को किया पीछे, इस सर्वे में हुआ खुलासा
बता दें इससे पहले प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की परंपरा और अन्य कई चीजों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ी नामों पर कई योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं में नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना महत्वपूर्वण है, जिसके लिए राज्य सरकार को विदेश में सम्मानित भी किया जा चुका है।