चुनावी दौरे से लौटते वक्त कलेक्टर, SP ने बाजार से खरीदी देसी सब्जियां, हैरान रह गए लोग जब उन्होंने छत्तीसगढ़ी में की बात | Gariband Collector shyam dhawde and SP MR Ahire purchases desi vegetable in Market

चुनावी दौरे से लौटते वक्त कलेक्टर, SP ने बाजार से खरीदी देसी सब्जियां, हैरान रह गए लोग जब उन्होंने छत्तीसगढ़ी में की बात

चुनावी दौरे से लौटते वक्त कलेक्टर, SP ने बाजार से खरीदी देसी सब्जियां, हैरान रह गए लोग जब उन्होंने छत्तीसगढ़ी में की बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: January 31, 2020 4:34 pm IST

गरियाबंद: जिले के कलेक्टर श्याम धावड़े एवं एसपी एमआर आहिरे आज अपने चुनावी दौरे व सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान अचानक सप्ताहिक बाजार रानी परतेवा में कार से उतर कर सब्जी खरीदते दिखे। बाजार में लोगों का आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा ।कलेक्टर ने प्रति सप्ताह शुक्रवार को लगने वाले बाजार में देसी पद्धति से उगाए टमाटर, सेमी, मूली ,मिर्ची, मेथी ,भाटा , गोभी और करेला खरीदी। एसपी आहिरे ने भी धनिया मिर्च, भाजी और टमाटर की खरीदारी की। जिले के उच्च अधिकारियों को इस तरह आम व्यक्ति की तरह खरीदारी करते हुए देख लोग आश्चर्य व्यक्त करते रहे हैं।

Read More: रेल पटरियों की चोरी कर फैक्ट्रियों में खपाने वाले मास्टर माइंड का बड़ा खुलासा, कहा- 4 करोड़ में हुई थी डील

मिली जानकारी के अनुसार आज छुरा विकासखण्ड में मतदान निरीक्षण से लौटने के दौरान अधिकारियों ने सप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदी। यहां सब्जी बेचने के लिए आई पुन्नी बाई ने कहा कि यह उनके जीवन का अविस्मरणीय क्षण है। पहली बार जिले के दो बड़े अधिकारी आम व्यक्ति की तरह जमीन पर बैठकर मुझसे सब्जी खरीदी है। मेरे लिए सौभाग्य की बात है। रानीपरतेवा के ही जानकी बाई और केकती बाई से कलेक्टर ने कुम्हड़ा और गोभी खरीदी। बाज़ार में फल्ली, चना ,मुर्रा बेचने आये घनश्याम निषाद ने कहा कि वे शुरू में तो कलेक्टर साहब को पहचान नहीं रहे थे, क्योंकि वे सहज रूप से छत्तीसगढ़ बोली में बात कर रहे थे। उनके हाव भाव से बिल्कुल भी नहीं लगा कि वे कलेक्टर साहब हैं। किंतु जब बाद में उनके चारों ओर बंदूकधारी के नजर आए तो कुछ शंका हुआ। तब पूछने पर पता चला कि ये कलेक्टर साहब गरियाबंद के हैं। वहीं, बाजार में अन्य ग्रामीणों ने भी कलेक्टर और एसपी के बाजार में घूम घूम कर सब्जी खरीदे। इस ब्यवहार पर खुशी जताते हुए कहा कि अधिकारी हो तो ऐसा।

Read More: भूपेश बघेल, केंद्रीय बजट को लेकर कहा- अर्थव्यवस्था की हालत को देखने के बाद क्या उम्मीद करें?

 
Flowers