फिल्मी स्टाइल में गैरेज संचालक पर हमला, रायपुर में 3 दिनों में चाकूबाजी की 5 वीं वारदात | Garage operator attacked in film style 5th Case of Knife in Raipur in 3 days

फिल्मी स्टाइल में गैरेज संचालक पर हमला, रायपुर में 3 दिनों में चाकूबाजी की 5 वीं वारदात

फिल्मी स्टाइल में गैरेज संचालक पर हमला, रायपुर में 3 दिनों में चाकूबाजी की 5 वीं वारदात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: August 6, 2020 6:43 am IST

रायपुर। राजधानी के राजेन्द्र नगर थाना इलाके में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। ऑटो गैरेज संचालक हरीश तांडी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ अंदाज में हमला किया है।

ये भी पढ़ें-  बाजार में बिक रहे अधिकतर मास्क नहीं रोकते कोरोना का संक्रमण,

देर रात 4 बाइक सवार बदमाशों ने हत्या की नीयत से ऑटो गैरेज संचालक हरीश तांडी पर हमला किया है।

ये भी पढ़ें-  नाव बीच नदी में अनियंत्रित होकर पलट गई, 5 की मौत, 10 अब भी लापता

गंभीर रुप से घायल हरीश तांडी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि रायपुर शहर में पिछले 3 दिनों में 5 बड़ी चाकूबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं।

 
Flowers